पाकिस्तान के सिंध में ब्लास्ट से तीन की मौत
19 Aug 2021
615
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ जिसमें शिया समुदाय के 3 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बहावन नगर में शिया समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकाल रहे थे। उसी दौरान बम धमाका हुआ, इस धमाके में 3 लोग मारे गए और करीब 40 लोग घायल हो गए। हमले के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई जिसकी आड़ में हमलावर वहां से फरार हो गए।धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम भी आ गई है और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में 7 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक किसी भी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।पाकिस्तान में शिया, अहमदी और कादियानी मुसलमान हमेशा से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। कट्टरपंथियों के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने कानून बनाकर अहमदियों को गैर मुस्लिम घोषित कर दिया है। वहीं शिया मुसलमानों पर कट्टरपंथी आए दिन हमले करते रहते हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनेड वाहन के फर्श पर गिरने से पहले ही फट गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे। बता दें कि तालिबान ने जिस तरह अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया उससे पकिस्तान बेहद खुश हुआ था।