काबुल एयरपोर्ट पर ₹3000 में एक बोतल पानी और ₹7500 में मिल रहा है एक प्लेट चावल

 26 Aug 2021  705

संवाददाता/in24 न्यूज़
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से इस देश में सब कुछ बदल गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग बस किसी भी तरह देश छोड़ना चाहते हैं। अफगानिस्तान ने निकलने के लिए काबुल एयरपोर्ट ही एक रास्ता बचा है। यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सैनिकों की है। काबुल एयरपोर्ट पर करीब ढाई लाख लोगों की भीड़ है, जो अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहती है। हालात ये है कि एयरपोर्ट पर भूख-प्यासे इंसान दम तोड़ रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर आई है कि एयरपोर्ट पर खाना और पानी के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां एक पानी की बोतल 40 डॉलर यानी 3000 रुपये में मिल रही है। जबकि चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी 7500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एयरपोर्ट पर पानी या खाना कुछ भी खरीदना हो, यहां अफगानिस्तान की करेंसी नहीं ली जा रही। सिर्फ डॉलर में ही पेमेंट स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे में अफगानियों की मुश्किलें बस बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान से आए लोगों के मुताबिक काबुल में घर से एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें 5 से 6 दिन लग गए, क्योंकि शहर से एयरपोर्ट तक तालिबान का पहरा है। तालिबानी गोलीबारी से दहशत मची है और हजारों की भीड़ को पार कर एयरपोर्ट के अंदर जाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। अगर एयरपोर्ट के अंदर चले भी गए तो प्लेन मिलने में पांच छह दिन लग रहे हैं। महज बिस्कुट नमकीन से गुजारा करना पड़ है। खाने-पीने की इतनी कीमत होने से उनकी दिक्कतें और बढ़ती जा रही हैं। कई बच्चे बिना माता-पिता के भी अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। खाना-पानी की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ने से लोग भूखे पेट धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। उनका हौसला अब जवाब देने लगा है। शरीर कमजोर पड़ गया है और वो बेहोश होकर गिर रहे हैं। ऐसे में तालिबान लोगों की मदद करने के बजाए उन्हें डरा रहा है। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर मची अफरातफरी में अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं।