काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन हुए भावुक
27 Aug 2021
616
संवाददाता/in24 न्यूज़
काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका बेहद गुस्से में है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले के लिए जिम्मेदार इस्लामिक स्टेट को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। अपने सैनिकों और आम अफगानियों की मौत पर भावुक हुए बाइडेन ने कहा कि आईएसआईएस को इसकी कीमत चुकानी होगी। हम इस जख्म को भूलेंगे नहीं। हम एक-एक आतंकी को खोज कर मौत के घाट उतारेंगेl बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को तीन धमाके हुए हैं। पहले दो धमाके शाम को कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए, जबकि तीसरा देर रात हुआ। अब तक इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 120 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो शामिल हैं। एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला धमाका हुआ, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास बने बैरन होटल के नजदीक हुआ। इसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने आतंकी हमले की चेतावनी भी जारी की थी। 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा करने के साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान राज की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले को अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बुरा दिन करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं। 31 तालिबान ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन निर्धारित की है। उसका कहना है कि यदि विदेशी सैनिक 31 तक देश छोड़कर नहीं गए, तो अंजाम काफी बुरा होगा।