संवाददाता/in24 न्यूज़
अफ़ग़ानिस्तान में बसे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अमेरिका ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपनी सैन्य वापसी के बाद फंसे लोगों को निकालने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि उसने लगभग 100 अन्य देशों के साथ मिलकर तालिबान के साथ करार किया है। इसके तहत तालिबान 31 अगस्त के बाद भी अफगान लोगों को निकालने की अनुमति देगा। दरअसल, पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि 31 अगस्त के बाद तालिबान किसी भी देश को अपने यहां से लोगों को निकालने की अनुमति नहीं देगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, साझा बयान जारी करने वाले सभी देश अपने नागरिकों और जो अफगान नागरिक उनके लिए काम करते थे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यही नहीं साझा बयान में ये भी कहा गया कि ये सभी देश अफगानिस्तान के नागरिकों को अपने देश में आने के लिए जरूरी कागजात भी देते रहेंगे। साथ ही इन देशों को तालिबान से उम्मीद है कि तालिबान ऐसे अफगानी नागरिकों को नहीं रोकेगा। गौरतलब है कि बड़ी संख्या अफगान नागरिक काबुल एयरपोर्ट के पास मौजूद हैं और अपने देश से किसी भी तरह बाहर जाना चाहते हैं। अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है। हालांकि काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क कर रहा है। हाल ही में तालिबान ने दावा किया था कि काबुल एयरपोर्ट के अंदर तालिबानी आतंकियों की एंट्री हो चुकी है। वो मिलिट्री सेक्शन के अंदर भी घुस चुके हैं। अमेरिकी सैनिकों के पास एयरपोर्ट का बहुत कम हिस्सा ही बचा है। हालांकि अमेरिका ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया था। बता दें कि इस समझौते में अमेरिका, अल्बानिया, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बेलीज, बुल्गारिया, बुर्किना फासो, काबो वर्डे, कनाडा, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कोलंबिया, कोस्टा रिका, आइवरी कोस्ट, क्रोएशिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, डेनमार्क, जिबूती, डोमिनिकन गणराज्य, अल सल्वाडोर, एस्टोनिया, इस्वातिनी, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फिजी, फिनलैंड, फ्रांस, गैबॉन, जॉर्जिया, जर्मनी, घाना, ग्रीस, गिनी, गुयाना, हैती, होंडुरास, आइसलैंड, आयरलैंड, इज़राइल, इटली, जापान, जॉर्डन, कज़ाखस्तान, केन्या, किरिबाती, किर्गिस्तान, लातविया, लेबनान, लाइबेरिया, लीबिया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, मेडागास्कर, मालदीव, माल्टा, मार्शल द्वीप, मोल्दोवा, मोंटेनेग्रो, मोरक्को और नाउरू शामिल हैं।