तालिबान के जानकारी मांगने के बाद गूगल ने अफगान सरकार का ईमेल किया बंद

 04 Sep 2021  625

संवाददाता/in24 न्यूज़।
तालिबान के कब्ज़े के बाद गूगल ने अफगान सरकार के ईमेल अकाउंट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी दी। गूगल ने अफगानिस्तान सरकार के कुछ ईमेल अकाउंट्स को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि गूगल ने यह कदम अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पिछले अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों द्वारा छोड़े गए दस्तावेजों के लीक होने के डर से उठाया है। तालिबान पूर्व अधिकारियों के ईमेल तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था। गूगल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विशेषज्ञों के परामर्श से हम अफगानिस्तान की स्थिति का लगातार आकलन कर रहे हैं और प्रासंगिक अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी कार्रवाई की है, क्योंकि जानकारी लगातार आ रही है। मामले से परिचित एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अकाउंट्स को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, क्योंकि जानकारी का इस्तेमाल पूर्व सरकारी अधिकारियों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है जिससे समूह को नुकसान होगा। पूर्व सरकार में शामिल एक सीनियर कर्मचारी ने एजेंसी को बताया कि तालिबान पूर्व अधिकारियों के ईमेल हासिल करने की कोशिश कर रहा है। अगस्त के आखिर में कर्मचारी ने बताया था कि तालिबान ने उससे उस मंत्रालय के सर्वर पर रखे डेटा को संरक्षित रखने के लिए कहा था, जहां वह काम करता था। कर्मचारी ने कहा कि अगर वह ऐसा करता है, तो तालिबान की पिछले मंत्रालय के नेतृत्व के डेटा और आधिकारिक संचार की जानकारी मिल जाएगी। कर्मचारी ने आगे बताया कि उसने तालिबान की बात नहीं मानी और तब से ही छिप गया। वहीं, एजेंसी ने सुरक्षा कारणों के चलते कर्मचारी की पहचान और उसके मंत्रालय के बारे में जानकारी नहीं दी। बता दें कि तालिबान की नीयत को देखते हुए गूगल ने यह कदम उठाया।