रूस की यूनिवर्सिटी में छात्र ने ही साथियों पर चलाई गोलियां, आठ की मौत

 20 Sep 2021  524

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिक्षा का मंदिर रूस में शर्मसार हुआ है। रूस की एक यूनिवर्सिटी में फायरिंग की खबर है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में आठ छात्रों की माैत हो गई है। जान बचाने के लिए कई स्टूडेंट्स कई स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की इमारत से कूद गए। कुछ ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हमलावर को मार गिराया गया है।  हालांकि हमलावर की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। हालांकि रूस के गृह मंत्रालय ने पहले एक बयान में बताया था कि बंदूकधारी हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है, बाद में उसके मारे जाने की खबर आई। इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, गोलीबारी और इमारत से भागने की कोशिश में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्म यूनिवर्सिटी रूस से 1,300 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस की जांच एजेंसियों ने इस अपराध को गंभीर बताया है। हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है। रूस में आमतौर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त आसान नहीं है, लेकिन शिकार के शौकीन या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने वाले लोग इसे खरीद सकते हैं। फिलहाल आगे की जांच के बाद ही सच का पता पूरी तरह सामने आ पाएगा।