पति को धीमी ज़हर देकर मारनेवाली पत्नी का सच आया सामने
21 Sep 2021
711
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक कहावत फिर चरितार्थ हुई है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! अमेरिका में रहने वाले एक शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ही उसे मारने की कोशिश कर रही है। पति को अपनी पत्नी की इस खौफनाक साजिश की खबर तब लगी, जब वो लगातार घटते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने बताया कि उसे प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक (जहर) दिया जा रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना निवासी 56 वर्षीय जेडी मैककेबे ने मामला सामने आने पर उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। मैककेबे ने बताया कि पूर्व पत्नी उन्हें प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक मिलाकर उन्हें गुप्त रूप से जहर दे रही थी जिसकी वजह से कुछ ही महीनों में उनका वजन 30 किलो कम हो गया। इतना ही नहीं, उन्हें आंतों की समस्या और जोड़ों में दर्द भी रहने लगा। मैककेबे इतने कमजोर हो गए थे कि लोग उन्हें उन्हें कैंसर पेशेंट समझने लगे थे। मैककेबे ने बताया कि उन्होंने एरिन से शादी कर 17 साल खुशी-खुशी गुजारे, लेकिन अचानक ही एरिन ने उन पर धोखाधड़ी, ड्रग्स, शराब का अत्यधिक सेवन करने और मानसिक रूप से बीमार होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। मैककेबे को इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि उनकी बिगड़ती तबीयत के पीछे उनकी पत्नी है। कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद, मैककेबे को पता चला कि वह लंबे समय से आर्सेनिक (जहर) के संपर्क में था, जिसे प्रोटीन पाउडर में मिलाकर दिया जा रहा था। मैककेबे का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी ही जहर देकर उन्हें मारने की कोशिश कर रही थी। गौरतलब है कि आर्सेनिक एक ऐसा जहरीला पदार्थ है, जो किसी की जान भी ले सकता है. ऐसे में मैककेबे के प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक मिलाना उनके लिए स्लो प्वाइजन का काम कर रहा था। हालांकि, समय रहते उन्हें इसका पता चल गया और उनकी जान बच गई। यानि जिस पति पत्नी का संबंध हमेशा के लिए होता है वहां एक पत्नी की वजह से पति मरते मरते बच गया।