सत्ता के लिए तालिबान ने अपने ही सुप्रीम लीडर अखुंदजादा को मार डाला, मुल्ला बरादर को बनाया बंधक
21 Sep 2021
625
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तालिबान में सत्ता में बैठने के नाम पर कलह शुरू हो गई है जिसका अंजाम हत्या और किडनैपिंग तक पहुंच चुका है। तालिबान के अंदर मचे घमासान के बीच खबरें आ रही हैं कि तालिबान नेता मुल्ला बरादर को बंधक बना लिया गया है। वहीं तालिबान के सुप्रीम लीडर कहे जाने वाले हैबतुल्ला अखूंदजादा के मरने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष में मुल्ला बरादर को बंधक बनाया गया है। ब्रिटेन की पत्रिका द स्पेक्टेटर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सत्ता को लेकर हुए संघर्ष में डेप्युटी पीएम मुल्ला बरादर और आतंकियों का सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला बुरी तरह से घायल हो गया। पत्रिका ने कहा कि यह संघर्ष हक्कानी नेटवर्क के साथ सत्ता को लेकर हुआ। इसमें हक्कानी नेटवर्क के नेता विजयी रहे। यही नहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी हक्कानी नेटवर्क पर ही दांव लगाया था। अफगान राष्ट्रपति भवन में संघर्ष के बाद मुल्ला बरादर ने टीवी पर एक लिखित बयान को पढ़ा था जिससे उनके बंधक बनाए जाने की अटकलें और तेज हो गई थीं। कई विशेषज्ञों ने कहा था कि मुल्ला दबाव दबाव में है और उससे जबरन बयान पढ़ावाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संघर्ष सितंबर में हुआ था और इस दौरान फर्नीचर और गर्म चाय से भरे बड़े-बड़े थर्मस भी फेंके गए थे। झड़प के दौरान हक्कानी नेटवर्क का नेता खलील-उल- रहमान हक्कानी अपनी जगह से खड़ा हुआ और कुर्सी उठाकर मुल्ला बरादर की पिटाई करना शुरू कर दिया। बता दें कि अफगानिस्तान पर अपना कब्ज़ा जमाए तालिबान को लगा था कि बड़ी सहजता से उनकी सरकार बनेगी और वे सत्ता का हिस्सा बनेंगे, मगर जब अभी ही जब ये हाल है तो आगे का अंजाम समझा जा सकता है।