चीन में अधिक कोल्ड ड्रिंक पीने से गई युवक की जान
25 Sep 2021
670
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज कोल्ड ड्रिंक पीना और पिलाना लोग स्टेटस समझते हैं, मगर अनेक बार यह साबित हो चुका है कि स्वास्थ्य के लिए यह भारी नुकसानदेह है। इसे अधिक मात्रा में पी लेने पर यह जान के लिए आफत बन सकती है। ऐसी ही एक घटना चीन से सामने आई है जहां एक युवक की ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से मौत हो गई। खबरों के मुताबिक़ इस युवक ने सिर्फ दस मिनट में डेढ़ लीटर कोका कोला पी लिया था। चीन की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। खबरों के मुताबिक युवक ने दस मिनट के भीतर डेढ़ लीटर कोल्ड ड्रिंक पी लिया, इसके बाद उसके पेट में काफी गैस बन गई। यह गैस बाद में उसकी मौत की वजह बनी। युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, युवक को बहुत ही ज्यादा गर्मी लग रही थी इसलिए उसने कोल्ड ड्रिंक की डेढ़ लीटर की बोतल खरीदी। इसके बाद युवक पूरी बोतल कोल्ड ड्रिंक अकेले ही पी गया। कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ घंटे बाद उसके पेट में अजीबो-गरीब हरकत होने लगी। बताया जा रहा है कि युवक का पेट काफी फूल गया था। युवक के पेट में काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसे बीजिंग के चाओयांग अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती करवाया गया। चीन में इन दिनों काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। डेढ़ लीटर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवक के दिल की धड़कन अचानक बढ़ गई थी। इसके बाद उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया था। बताया जा रहा है कि जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसकी सांस काफी तेज थी। युवक 18 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा और उसका इलाज चलता रहा. लेकिन फिर उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि गैस बनने की वजह से उसकी जान गई है। क्लिनिक एंड रिसर्च इन हेप्टोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एक्सपर्ट्स ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने की वजह से युवक के इंटेस्टाइन में गैस बन गई थी। इसके अलावा पेट की नली में भी गैस घुस गई थी जिससे युवक के लिवर में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई और लिवर शॉक लगने से युवक की जान चली गई। इस घटना के बाद लोगों में कोल्डड्रिंक को लेकर भय का माहौल बन गया है।