भूकंप से पकिस्तान में 15 की मौत

 07 Oct 2021  668

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पाकिस्तान में भूकंप से 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। गौरतलब है कि आज सुबह दक्षिण पाकिस्तान के हरनई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को भूकंप का आभास हुआ वे जान बचाने की खातिर सुरक्षित स्थानों की और भागे। इस भूकंप से जहां 15 लोगों की जान गई है वहीं दर्जनों से ज्यादा घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर   6.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके अल सुबह साढ़े तीन बजे महसूस किए गए। कई मकानों को काफी नुकसान हुआ है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज होने के कारण आस-पास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है। लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है। फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। भूकंप से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।