वेटिकन सिटी में पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की

 30 Oct 2021  601

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वेटिकन सिटी पहुंच कर ईसाइयों के सर्वाेच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम मोदी स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे वेटिकन के प्रांगण में पहुंचे जहां वेटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के साथ आए प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे। पीएम मोदी सबसे पहले पोप से एकांत में मिले और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक़ केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित बैठक एक घंटे तक चली। पीएम मोदी, पोप फ्रांसिस ने धरती को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जलवायु परिवर्तन से लड़ने और गरीबी को दूर करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत की यात्रा के लिये आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। पीएम मोदी सर्वोच्च धर्मगुरु से मिलने वाले पांचवे भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, इंद्र कुमार गुजराल और अटल बिहारी वाजपेयी पोप से मिल चुके हैं। 1999 में वाजपेयी ने पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी। पोप का वर्ष 2016-17 में भारत एवं बांग्लादेश की यात्रा का कार्यक्रम था लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी यात्रा नहीं हो पाई थी। बता दें कि पीएम मोदी इनदिनों रोम की यात्रा पर हैं।