टोल बूथ सहित कई वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर, 19 की मौत

 07 Nov 2021  533

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
एक सड़क हादसे के तहत मेक्सिको में मेक्सिको सिटी को प्यूब्ला शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ट्रक की कई कारों से टक्कर हुई जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। संघीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को दोपहर उस समय हुई, जब राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल बूथ पर खड़ी कारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है। गौरतलब है कि मेक्सिको के संघीय सड़क एवं पुल और संबंधित सेवा एजेंसी ने एक बयान जारी करके बताया कि शैंपू बनाने में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ ले जा रहे ट्रक के ब्रेक खराब हो गए, जिससे यह टोल बूथ और अन्य वाहनों से टकरा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में टक्कर के बाद वाहनों में आग लगी देखी गई और कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं। अग्निशमन विभाग के उप निदेशक एड्रिअन डिआज शावेज ने बताया कि मेक्सिको के चाल्को नगर निगम क्षेत्र में चिपकने वाला पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक के ब्रेक खराब हो गए, जिससे यह दुर्घटना हुई है। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले क्रोएशिया में भी हाईवे पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 यात्रियों की मौत हो गई थी और कम से कम 45 अन्य जख्मी हुए थे। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी जागरेब और सर्बिया की सीमा को जोड़ने वाले हाईवे पर स्लावोन्स्की ब्रोड कस्बे के नजदीक स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे हुई। घटनास्थल की तस्वीरों में देखा गया कि दमकलकर्मी और बचाव कर्मी बस के आसपास हैं जबकि यातायात को रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बस पर कोसोवो की लाइसेंस प्लेट लगी है और वे जर्मनी से कोसोवो की राजधानी प्रिस्टीना की नियमित यात्रा पर जा रही थी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस प्रमुख फ्रैंजो गालिक ने बताया कि बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे। 45 घायलों को स्लावोन्स्की ब्रोड के अस्पताल में भेजा गया है। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एन्ड्रेज प्लेंकोविक ने घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और कोसोवो के लोगों प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक छा गया है।