कोरोना के खतरे से मिस वर्ल्ड 2021 का फिनाले टला

 17 Dec 2021  630

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर कोरोना का असर पड़ा है। मिस इंडिया मानसा वाराणसी समेत कई प्रतिभागियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिनाले से महज कुछ घंटे पहले पोर्टो रिको में आयोजित हो रहा मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट टाल दिया गया है। संक्रमित प्रतिभागियों को अभी आइसोलेशन में रखा गया है। फिनाले अगले 90 दिनों के भीतर पोर्टो रिको कोलिसियम जोस मिग्वेल एग्रेलोट में फिर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पोर्टो रीको में ये इवेंट आज सुबह करीब साढ़े चार बजे आयोजित किया जाना था। मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मिस वर्ल्ड 2021 ने प्रतियोगियों, कर्मचारियों, चालक दल और आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा हित के कारण प्यूर्टो रिको में वैश्विक प्रसारण समापन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। हेल्थ विभाग और मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इवेंट को आगे 90 दिन के अंदर कराने का ऐलान किया जाता है। मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा कि हम मिस वर्ल्ड के ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने प्रतियोगियों (जिन्हें हम जानते हैं और प्यार करते हैं) की वापसी के लिए बहुत उत्सुक हैं। पोर्टो रीको एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है और मिस वर्ल्ड इवेंट के आयोजन के लिए एक शानदार जगह है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान पूरी कोशिश की जा रही थी कि कंटेस्टेंट्स को कोरोना के कहर से दूर रखा जाए। बावजूद इसके कई प्रतियोगी इसकी चपेट में आ गए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए आयोजक अब रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं। इसलिए इसे फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया है।