बाबर क्रूज मिसाइल का पाकिस्तान में परीक्षण

 22 Dec 2021  566

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाले बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया। बाबर मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 900 किलोमीटर है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि बाबर क्रूज मिसाइल 1बी अपने पिछले मॉडल से दोगुनी दूरी तक मार कर सकेगा। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बाबर मिसाइल का जमीन और समुद्र दोनों पर ही निशाना अचूक है। इससे पूर्व फरवरी में पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल का प्रशिक्षण लांच किया था। उस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक ही थी। बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तारीफ की। इससे पहले अगस्त में पाकिस्तान ने मल्टी लांच राकेट प्रणाली फतह-1 का सफल परीक्षण किया था। बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान छिटपुट हमले करता रहता है। बता दें कि हाल ही में भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम लेकर यह साफ़ कर दिया है कि इससे पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके बाद ही पाकिस्तान का यह परीक्षण सामने आया है।