मुंबई महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा यूक्रेन में फंसा, बेटे ने बताई बदहाल स्थिति
28 Feb 2022
477
संवाददाता/ in24 न्यूज़
रूसी (russia-ukraine war) हमले के बीच यूक्रेन में भारत के हजारों नागरिक (indian citizen) फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास जारी है. हालांकि कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो भारत पहुंच चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में अभी भी लोग वहां फंसे हुए हैं. इन्हें में से एक छात्र है राहुल यादव, जो मुंबई की महिला कांग्रेस अध्यक्षा अजंता यादव (ajanta yadav) का बेटा है. 22 वर्षीय राहुल यादव मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया हुआ है. वह एमबीबीएस के चौथे साल का छात्र है, जो कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रहता है. लेकिन रूस द्वारा हमला करने के बाद से राहुल कीव शहर में ही फंस गया है. उसने फोन कर अपने मां को बताया कि लड़ाई शुरू होने से पहले वह गुरुवार को मुंबई लौटने वाला था, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से उसे वही दूतावास में रोक दिया गया है. राहुल ने बताया कि उसके अलावा और 400 बच्चे भी यहां उसके साथ फंसे हुए है जो अपने वतन लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है. राहुल की मानें तो वहां दूतावास में रात के समय तापमान माइनस 2 डिग्री तक हो जाता है. इसके बाद भी कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं और उन्हें खाने की व्यवस्था में भी दिक्कत सामने आ रही है.
मुंबई में रहने वाले राहुल के माता पिता काफी परेशान हैं. राहुल के पैरेंट्स ने कहा कि राहुल को हम लोग पैसा भी भेजते हैं लेकिन वहां एटीएम के बाहर लंबी कतार लगी रहती हैं. वहां की स्थिति बेहद खराब है. राहुल के पेरेंट्स का कहना है कि भारत सरकार और भारतीय एम्बेसी को तुरंत वहां फंसे सभी बच्चों को अपने वतन सुरक्षित लाने की पहल और भी तेज करनी चाहिए. फिलहाल राहुल के पेरेंट्स हर 2 घंटे में राहुल से बात करते हैं और वहाँ की स्थिति का जायजा लेते रहते हैं. पिता का कहना है कि सरकार अगर कोशिश करेगी तो उनका बेटा जल्द मुंबई वापस आ सकता है. आपको बता दें कि यूक्रेन से भारत अब तक करीब 5 उड़ानें आ चुकी हैं, जबकि छठी उड़ान की तैयारी है, जिसके देर रात भारत आने की सूचना है.