संवाददाता/ in24 न्यूज़
यूक्रेन और रूस (ukraine-russia war) के बीच हो रहे युद्ध में अब भारत (india) भी जख्मी हो रहा है. बताया जा रहा है कि रुसी सैनिकों द्वारा खारकीव में की गयी गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है. मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में बताया कि, खारकीव में हुई गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने आगे कहा, भारत संबंधित अधिकारियों और देशों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की मांग दोहरा रहा है.
बताया जा रहा है कि जिस छात्र की मौत हुई उसका नाम नवीन शेखरप्पा था और वह भारत के कर्नाटक (karnataka) का रहने वाला था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हावेरी ज़िले के रहने वाले नवीन शेखरप्पा के पिता से बात की है. मु्ख्यमंत्री ने कहा है कि नवीन के शव को भारत लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री बोम्मई ने जानकारी दी है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है.
कर्नाटक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने बताया कि नवीन शेखरप्पा हावेरी ज़िले के चलागेरी गांव का रहने वाला था. मनोज राजन के मुताबिक़ नवीन खारकीव में नज़दीक के स्टोर में कुछ खाद्य सामाग्री खरीदने के लिए गए थे. बाद में उनके मित्र को एक अधिकारी का फ़ोन आया कि नवीन की मौत हो गई है.