रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. भारत सरकार ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' नाम से एक अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत अब तक कुल 4 हजार से अधिक छात्रों को वापस भारत लाया जा चुका है. जबकि अभी भी हजारों छात्र वहां फंसे हैं. इसी बीच ऑपरेशन गंगा के तहत 183 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। बताया जा रहा है कि मुंबई पहुंचने वाली एयर इंडिया की ये तीसरी फ्लाइट है, जिसमें छात्रों को भारत लाया गया है. इन सभी छात्रों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लाया गया. फ्लाइट के मुंबई पहुंचने पर सभी छात्र बेहद खुश नजर आये. इस दौरान कई छात्र अपने परिजनों को देख भावुक हो उठे. छात्रों रिसीव करने उनके परिजन एयरपोर्ट पर काफी पहले से मौजूद थे. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे भी खुद फ्लाइट के अंदर पहुंचे और सकुशल आने वाले सभी छात्रों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट से कुल 183 लोगों को लाया गया है जिसमें सभी लोग छात्र हैं. उन्होने आगे कहा कि अभी तक ऑपरेशन गंगा के तहत कुल 4 हजार लोगों को वापस लाया गया है, साथ ही और लोगों को लाने की भी प्रक्रिया चल रही है.