विमान में महिला को हरकत के लिए 62 लाख रुपए का दंड

 15 Apr 2022  383

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कभी-कभी एक हरकत ज़िंदगी भर का सबक दे जाती है। अमेरिकन एयरलाइन ने एक महिला पर करीब 62 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। दरअसल उक्त महिला हज़ारों फीट ऊपर उड़ रहे विमान में ऐसी हरकत करने लगी कि उसे सीट पर टेप से बांधना पड़ गया। महिला पर आरोप है कि उसने यात्रा के दौरान विमान के चालक दल पर हमला किया और प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की। ये घटना अमेरिकन एयरलाइन की  Flight 1774 में हुई थी, जो पिछले साल जुलाई में Dallas से North Carolina के Charlotte जा रही थी। इसी दौरान एक महिला यात्री केबिन क्रू के सदस्यों से अभद्रता करने लगी और उड़ रहे विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उस दौरान कुछ यात्रियों ने महिला की वीडियो भी बनाई। जिसके बाद महिला के खिलाफ जांच शुरू हुई। जांच के बाद अब एयरलाइन कंपनी ने आरोपी महिला के खिलाफ एक्शन लिया है और उस पर 81,950 डॉलर (62 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया है। बताया गया कि महिला की इस हरकत की वजह से फ्लाइट करीब 3 घंटे लेट हुई थी। जांच एजेंसी ने महिला पर जुर्माना लगाने के बाद एक बयान में कहा कि महिला की हरकतों की वजह दूसरे यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो सकता था। बता दें कि कानून के घर देर भले ही हो, पर अंधेर नहीं है।