गलतफहमी में कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या

 17 Apr 2022  532

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

विदेश में पढ़ने के लिए लोग अपने बच्चों को भेजते रहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लखकर अपने पैरों पर खड़ा होगा, मगर कई बार ये चाहत अधूरी भी रह जाती है। भारतीय मूल के 16 वर्षीय छात्र करणवीर सिंह सहोता की कनाडा के एडमिंटन में छात्रों के एक गुट द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। हमले के बाद करणवीर एक हफ्ते से एडमिंटन के अस्पताल में दाखिल था। भारतीय समय के अनुसार शनिवार रात 9 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक करणवीर के पिता सतनाम सिंह सहोता जिला लुधियाना के गांव बस्सीआं के रहने वाले हैं। सहोता परिवार 18 साल पहले कनाडा जाकर बस गया था। बस्सीआं में इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। बस्सीआं गांव में अब करणवीर के दादा भाग सिंह और दादी जसविंदर कौर रहते हैं। भाग सिंह और जसविंदर कौर ने बताया कि पिछले हफ्ते स्कूल में ही छात्रों के एक गुट ने उनके पोते करणवीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। ये हमला पहचान के अभाव में किया गया। असल में हमलावर किसी अन्य छात्र को मारने आए थे जिसकी शक्ल उनके पोते करणवीर से मिलती जुलती थी। हमला करने वाले भी भारतीय मूल के ही 7 छात्र थे, जिन्हें कनाडा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। हमलावर ने भले ही करणवीर की गलती से हत्या की हो, मगर एक परिवार के लिए लिए उसकी गलती बहुत भारी पड़ी है।