पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जान का खतरा
15 May 2022
579
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक गंभीर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों का नाम लिया है, जिन्होंने पिछले साल से उनके खिलाफ साजिश रची है। पूर्व प्रधानमंत्री ने लगातार दावा किया है कि उन्हें स्थानीय नेताओं की मदद से विदेशी शक्तियों द्वारा पद से हटा दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाई थी, उन्होंने सियालकोट में शक्ति प्रदर्शन में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की बात कही थी। मार्च के अंत में अपनी सरकार के अंतिम कुछ हफ्तों के दौरान पहली बार खान के जीवन के लिए कथित खतरे की बात फैसल वावदा ने की थी। अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री खान अपने समर्थकों से इस्लामाबाद की ओर उनके नियोजित मार्च में भाग लेने का आग्रह किया, चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो यह देश तबाह हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में की बड़े नेताओं पर इससे पहले हमले हो चुके हैं।