जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक आई सामने
05 Jun 2022
441
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला अमेरिका से आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर में स्थित घर के निकट एक छोटा विमान गलती से निषिद्ध हवाई क्षेत्र में घुस गया, जिसके चलते बाइडेन और उनकी पत्नी को कुछ देर के लिए बाहर निकाल लिया गया। व्हाइट हाउस और खुफिया सेवा ने खुद यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। स्थिति के आकलन के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी जिल कोरेहोबोथ बीच पर स्थित घर में वापस भेज दिया गया। खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, मामले में यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था। पायलट ने फ्लाइट गाइडेंस का पालन भी नहीं किया। विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि निषिद्ध हवाई क्षेत्र में एक विमान का घुसना वाकई अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चिंता का विषय है। बाइडेन और उनके परिवार पर भले ही को कोई आंच नहीं आई लेकिन सुरक्षा में चूक तो ये बड़ी थी। वैसे ही इन दिनों अमेरिका में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुपरपावर देशों के अलग-अलग हिस्सों से गोलीबारी की घटना की खबरें सामने आती रहती हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में संसद से बंदूक नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सांसदों से देश में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर हथियारों की बिक्री की सीमा लागू करने पर विचार करने को कहा। व्हाइट हाउस में दिए अपने संबोधन में बाइडेन ने पिछले हमलों के बाद इस तरह के प्रयास विफल करने के मद्देनजर कांग्रेस पर सख्त बंदूक कानून लागू करने का दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आखिर हम और कितने नरसंहार देखने चाहते हैं? बता दें कि पिछले हफ्ते टेक्सास के उवाल्दे में एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी में 18 वर्षीय हमलावर ने 19 छात्रों और दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, बुधवार को ओकलाहोम के टुलसा में एक बंदूकधारी ने एक अस्पताल में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। बहरहाल राहत की बात है कि एक बड़ा संकट टल गया है।