प्राइवेट पार्ट में सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाने से हुई शख्स की मौत

 05 Jul 2022  530

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मेलबर्न में रहनेवाले  एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाया था। मगर इस इंजेक्शन की वजह से उसकी जान चली गई। मृतक का नाम जैक चैपमैन है। जैक एक साल से इंजेक्शन लगवा रहा था। इंजेक्शन लगवाने के बाद उक्त शख्स के शरीर में कई साइड इफेक्ट देखे गए, उसने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैक समलैंगिक समुदाय में शामिल थे। जैक की उम्र 28 साल थी और उसे टैंक हाफटरपैन के नाम से जाना जाता था। जैक की मां ने अपने बेटे की मौत के लिए एक फेमस समलैंगिक ब्लॉगर डायलन को दोषी ठहराया। इस ब्लॉगर के संपर्क में आने के बाद ही जैक में बदलाव आ गया था। यहां तक कि उसने अपने संपर्क खत्म कर लिए थे। आरोप के मुताबिक शरीर में बदलाव के लिए सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाने के लिए जैक को प्रेरित किया गया था। मां ने आरोप लगाया कि बॉडी मैनिपुलेशन (Body Manipulation) के लिए जैक ने इंजेक्शन लगवाया और साइड इफेक्ट के चलते कुछ दिन बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना वैसे अक्तूबर 2015 की है लेकिन इस घटना ने उस साल सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। बता दें कि इस घटना ने एक नई चिंता पैदा कर दी है।