प्रधानमंत्री पद के लिए ब्रिटेन में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम
10 Jul 2022
472
संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब यूके में प्रधानमंत्री पद के नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है. इस रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. यूके के प्रधान मंत्री चुने जाने के लिए उन्होंने अपना अभियान शुरू कर दिया है. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 42 वर्षीय दामाद को कॉमन्स के नेता मार्क स्पेंसर, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन और पूर्व कैबिनेट मंत्री लियाम फॉक्स सहित संसद के कई वरिष्ठ सदस्यों का सार्वजनिक समर्थन मिला है. लेकिन यूके की राजनीति के एक्सपर्ट्स की मानें तो ऋषि सुनक इन तीन वजहों से आगे हो गए हैं. ऋषि सुनक को लेकर जानकारों का मानना है कि ब्रेक्सिट समर्थक सुनक ऐसे कैंडिडेट हैं जो कि विभाजित गवर्निंग पार्टी को एकजुट कर सकते है. उन्हें कामकाज का गहरा अनुभव है, लिहाजा वह यूके के सामने आने वाली बड़ी आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. - पीएम पद की रेस से कैबिनेट मंत्रियों में से एक और यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने औपचारिक रूप से खुद को बाहर कर दिया है. बता दें कि यूके में होनेवाले प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक का नाम सुनकर ही भारतियों में रोमांच पैदा हो गया है.