रोमांस में जल्दबाज़ी से शख्स का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर

 04 Aug 2022  326

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

रोमांस में जल्दबाज़ी से लेने के देने पड़ सकते हैं. पत्नी के साथ रोमांस के दौरान 50 साल के एक शख्स का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया. दर्द से वह कराह उठा. ब्लीडिंग भी शुरू हो गई. यूरिन पास होना भी बंद हो गया. इसके बाद शख्स आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी सर्जरी की गई. ये घटना इंडोनेशिया की है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स नामक पत्रिका में इसकी रिपोर्ट पब्लिश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स डॉक्टरों के पास प्राइवेट पार्ट में दर्द की समस्या लेकर आया था. ऐसे में इंडोनेशिया के जावा के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका इमरजेंसी में इलाज शुरू किया, जहां पता चला कि वो Eggplant Deformity से ग्रस्त हो गया है. डॉक्टरों ने पाया कि शख्स के प्राइवेट पार्ट के चारों ओर के ऊतक, ब्लड वेसेल्स और नसें डैमेज हो गई थीं. हालांकि, डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से उसके प्राइवेट पार्ट का इलाज किया. पांच दिन अस्पताल में बिताने के बाद शख्स ठीक हो गया. इलाज के चार महीने बाद तक शख्स को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई. वह अब वह बिना किसी परेशानी के पहले की तरह जीवन जी रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि Penile Fracture (पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाला फ्रैक्चर) एक असामान्य बात है. लेकिन ऐसे कुछ मामले सामने आते रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जटिलताओं से बचने के लिए ऐसी स्थिति में सर्जरी 'जितनी जल्दी हो सके' की जानी चाहिए. हो सके तो 24 घंटे के भीतर ही. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1924 से अब तक दुनियाभर में Penile Fracture के 2000 मामले सामने आ चुके हैं. यानी हर साल करीब 16 घटनाएं. रिसर्चर्स का कहना है कि कुल मामलों में से आधे में Penile Fracture होने के दौरान एक क्रैकिंड साउंड को सुना जा सकता है. कई बार Penile Fracture के बाद मरीज erectile dysfunction संबंधी समस्याओं का भी शिकार हो जाता है. इससे बचने के लिए रोमांस का दौरान जल्दबाज़ी घातक हो सकती है.