फायरिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया में खाली कराया गया एयरपोर्ट

 14 Aug 2022  343

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि फायरिंग की घटना के बाद हवाई अड्डे को खाली कराया गया है। साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं।पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया है। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के पास से एक गन भी बरामद की गई है। इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इनकी बारीकी से जांच की जाएगी। एसीटी पुलिसि ने कहा कि मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस हमले में घायल नहीं हुआ। एक महिला ने बताया कि हमने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी हम डर गए, मैंने जैसे ही पलटकर देखा तो मेरे पीछे एक आदमी खड़ा था, उसके हाथ में पिस्टल थी, इसी दरमियां कोई चिल्लाया नीचे करो, उतरो, नीचे करो और हम वहां से भाग गए। पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया गया है और स्थिति नियंत्रित है और लोगों से इस समय हवाईअड्डे पर नहीं आने को कहा है। आगे की कार्रवाई शुरू है।