आपात मानवीय सहायता देकर भारतीय नौसेना ने पेश की अनोखी मिसाल
12 Oct 2022
492
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ने बुधवार की सुबह ईरानी नौसेना के अधिकारी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई. रक्षा पीआरओ के मुताबिक ईरानी नौसेना के अधिकारी को मुंबई तट से कुछ माइल की दूरी पर स्थित आईआरआई जहाज मकरान पर दिल का दौरा पड़ गया. सूचना मिलते ही उन्हें और उनके दो साथियों को जहाज से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इस तरह की आपात मानवीय सहायता देकर भारतीय नौसेना ने एक बार फिर से अनोखी मिसाल पेश की है. भारतीय नौसेना के रक्षा पीआरओ ने ट्वीट कर बताया कि जहाज से एयरलिफ्ट कर ईरानी नौसेना अधिकारी को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईरानी अफसर का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान नेवी के अनुरोध के जवाब में यह मदद की गई. ईरानी अफसर को नौसेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.