अमेरिकी नौसेना में दाढ़ी और पगड़ी में ट्रेनिंग चाहते हैं तीन सिख

 14 Oct 2022  536
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़
 
अमेरिकी संघीय अदालत में तीन सिख कैडेट्स ने याचिका दायर कर यह मांग की है कि उन्हें अमेरिकी नौसेना में पगड़ी और दाढ़ी में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जाये. तीनों अमेरिकी कैडेट्स सिखों के नाम है आकाश सिंह, जसकीरत सिंह और मिलाप सिंह चहल. इन तीनों ने यूएस कोर्ट से मांग की है कि धार्मिक मान्यताओं के आधार पर उन्हें बाल, दाढ़ी और पगड़ी हटाए बिना प्रशिक्षण करने का मौका दिया जाए. दरअसल बीते मंगलवार को तीनों याचिकाकर्ताओं की दलीलों को कोलंबिया कोर्ट के जजों ने सुना. मरीन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में निचली अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने यूएस कोर्ट में अपील की, वहीं नौसेना की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रीय हित के लिए एकरूपता बनाए रखने के लिए कोर के नियमों को लागू करना आवश्यक है. मरीन कॉर्प्स की ओर से वकील ब्रायन स्प्रिंगर ने कोर्ट के समक्ष दलील पेश करते हुए कहा कि नौसेना को बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान रंगरूटों के बीच एकरूपता पर जोर देने का अधिकार है. लेकिन उसी समय इसका विरोध करते हुए न्यायाधीश पेट्रीसिया मिलेट ने कहा कि इस तर्क का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि बूट शिविर के दौरान कोई भी दल बाहर नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में, पुरुष अनुयायियों के लिए कंघा, कृपाण दाढ़ी और बाल रखना अनिवार्य है.