ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे ऋषि सुनक

 25 Oct 2022  463

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब बतौर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने को तैयार हैं। इस नेतृत्व के लिए ऐतिहासिक दौड़ में कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने गए ऋषि सुनक आज ही महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिलकर देश के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस मंगलवार सुबह 10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आवास-सह-कार्यालय) में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगी, इसके बाद वह 73 वर्षीय महाराजा को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए बकिंघम पैलेस जाएंगी। 42 वर्षीय सुनक इसके बाद महाराजा के साथ अपनी बैठक के लिए महल पहुंचेंगे, जो औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें नियुक्त करेंगे। सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के रूप में शाम करीब 4 बजे अपना पहला संबोधन देंगे, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा व अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनक को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।