जकार्ता में तेज भूकंप से 20 की मौत और तीन सौ घायल

 21 Nov 2022  546

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भूकंप के तेज झटके से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानुजर में जमीन के करीब 10 किलोमीटर था। भूकंप इतना भीषण था कि इसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें कि जकार्ता में जब यह भूकंप आया उस वक्त कई लोग अपने दफ्तरों में बैठकर काम कर रहे थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई बिल्डिंग हिलने लगी। भूकंप की वजह से बिल्डिंग्स में रखा फर्नीचर भी अपनी जगह से हिलने लगा। 22 साल की एक वकील ने आंखों देखी बताई कि कैसे लोग इतने ज्यादा पैनिक हो गए थे कि एग्जिट का रास्ता देख रहे थे। वह जल्दी से जल्दी बिल्डिंग से बाहर निकल जाना चाहते थे। गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम इंडोनेशिया में शुक्रवार की रात समुद्र के नीचे जोरदार भूकंप आया, लेकिन जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।