अमेरिका की झील में डूबकर दो भारतीय छात्रों की मौत

 28 Nov 2022  816
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/ह्यूस्टन
 
   अमेरिका के मिसौरी प्रांत में स्थित ओजार्क झील में डूबकर भारतीय छात्रों की डूबकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक दोनों भारतीय छात्र तेलंगाना के रहने वाले थे, जो 'थैंक्सगिविंग सप्ताहांत' के दौरान मौज मस्ती के लिए अमेरिका के ओजार्क झील की तरफ गए थे. इस घटना की जानकारी 'मिसौरी स्टेट हाइवे' की पेट्रोलिंग पुलिस ने दी. मृतक दोनों छात्रों पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लीगरी के रूप में हुई है. दोनों छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है. अभी तक इस घटना का पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है. घटना के संदर्भ में तेलंगाना के मंत्री के.टी रामाराव ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि दोनों मृतक छात्रों के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाए और उनके पीड़ित परिवारजनों की मदद की जाए.
 
          वहीं अमेरिकी पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि यह हादसा तब हुआ जब 24 वर्षीय उथेज कुंटा पानी में तैरने के लिए झील में उतरे. लेकिन उन्हें झील में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया जिसकी वजह से वो दोबारा पानी की सतह पर नहीं आ सके. इसके बाद अपने दोस्त को पानी में डूबता देख उसे बचाने के लिए 25 वर्षीय केल्लीगरी ने झील में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी पानी की ऊपरी सतह पर नहीं आ पाया, जिसकी वजह से दोनों छात्रों की मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना के बाद तेलंगाना में दोनों मृतक छात्रों के परिवार में मातम पसर गया है.