कोलंबिया में भूस्खलन से 33 लोगों की मौत
06 Dec 2022
349
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कुदरत का कहर कोलंबिया (Colombia) में देखने को मिला है। कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य (Risaralda State) में बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आने की वजह से करीब 33 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं। बारिश के चलते रिसाराल्डा प्रांत में मिट्टी खिसक गई जिसमें एक बस और कई गाड़ियां दब गईं। कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा ने कहा कि फिलहाल 33 लोगों के शव मिल चुके हैं जिनमें 3 नाबालिग हैं। 9 लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर है। इस घटना पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने शोक जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। भूस्खलन रविवार को देश की राजधानी बोगोटा से 230 किमी दूर एक पहाड़ी इलाके में हुआ। यह क्षेत्र अपने कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर है जहां पहाड़ खिसकने से एक बस और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। यह बस कैली शहर और कोंडोटो के बीच रास्ते में थी। खबर के मुताबिक इसमें करीब 25 यात्री सवार थे। बस से जीवित बाहर निकले एक शख्स ने कहा कि ड्राइवर ने बस को मलबे से बचाने की बहुत कोशिश की। उसने कहा कि भूस्खलन होने के बाद भी वह बस को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वे फंस गए। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 नाबालिगों समेत 33 लोगों के शव मिल चुके हैं। इसके साथ ही बताया गया कि इस भीषण हादसे से रेस्क्यू टीम ने 9 लोगों को जिंदा निकाल लिया है। हालांकि इनमें से भी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।