फ्रांस में सभी युवाओं को मुफ्त में मिलेंगे कंडोम : इमैनुएल मैक्रों

 12 Dec 2022  639

संवाददाता/in24 न्यूज़.
यौन संक्रमित रोग को देखते हुए फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने घोषणा की है कि फ्रांस में एक जनवरी 2023 से 25 साल तक के किसी भी पुरुष को फार्मेसियों से मुफ्त कंडोम (condoms) मुफ्त (Free) दिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि युवाओं में यौन संक्रमित रोग (sexually transmitted disease) तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह का कदम उठाना जरूरी हो गया था। इस साल असाधारण मुद्रास्फीति से फ्रांस में महंगाई भी आसमान छू रही है। इस पर काबू पाने के लिए सरकार गरीब लोगों के बजट में विशेष रूप से जबर्दस्त कटौती कर रही है। सरकार के इस कदम से युवाओं में होने वाले यौन रोगों की न सिर्फ दर में कमी आएगी, बल्कि ऐसे रोगों के उपचार में खर्च होने वाले पैसे को भी बचाया जा सकेगा। मैक्रॉन ने कहा है कि देश में अवांछित गर्भधारण को कम करने के वास्ते युवाओं को मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है। मैक्रॉन के मुताबिक, 18-25 साल के युवाओं के लिए सभी मेडिकल पर फ्री में कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पोइटियर्स की एक बस्ती में स्वास्थ्य पर हो रही बहस के दौरान इसकी घोषणा की। बता दें कि फ्रांस में 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां और महिलाएं पहले से ही मुफ्त गर्भनिरोधक गोलियां प्राप्त कर सकती हैं। सरकार ने यह कदम हर आय वर्ग की महिलाओं को अनचाहे गर्भ से निजात देने के लिए उठाया था। फ्रांसीसी सरकार के अधिकारियों का कहना है कि युवाओं में यौन संक्रमित रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और महंगाई के चरम पर पहुंचने के चलते युवा गर्भनिरोधक जैसी जरूरी चीजों को वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते देश में अनचाही प्रेग्नेंसी का समस्या बढ़ रही है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते महिलाओं के लिए फ्री गर्भनिरोधक गोलियां देने की घोषणा के बाद अब युवाओं को फ्री में कंडोम दिए जाएंगे। बता दें कि कंडोम के इस्तेमाल से यौन संक्रमित रोग से बचा जा सकता है।