इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला करने के बाद आतंकी ने खुद को उड़ाया

 23 Dec 2022  706
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
 
      पाकिस्तान आतंकी हमले की एक बड़ी खबर सामने आई है. स्थानीय अखबारों के मुताबिक यह आतंकी हमला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ है, जहां के आई-10/4 सेक्टर में मौजूद एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि पकड़े जाने के डर से आतंकी ने कार समेत खुद को उड़ा लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी के साथ उसकी एक महिला साथी भी मौके पर मौजूद थे जो इस धमाके में बुरी तरह से घायल हुई है. दिल दहला देने वाले इस आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है, जबकि 4 पुलिस अधिकारी बुरी तरह से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक कार को चेकिंग के लिए जब रोका गया तो आतंकी ने खुद को कार समेत उड़ा दिया. डॉन समाचार पत्र के मुताबिक इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को एक वाहन में हुए आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि चार पुलिस अधिकारी और दो आम नागरिक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान जब उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया, कार अधिकारियों के पास रुकी, लेकिन इसके तत्काल बाद वाहन में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. हालांकि, पुलिस के बयान में वाहन में सवार लोगों की संख्या का कोई जिक्र नहीं था. पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा ने कहा कि विस्फोट में ईगल दस्ते के एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए जिसमें चार पुलिस अधिकारी और दो आम नागरिक शामिल हैं. सोहेल जफर ने आगे कहा कि कार में सवार कपल बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. सुसाइड बम से खुद को उड़ाने वाले शख्स के साथ मौजूद महिला अभी अस्पताल में भर्ती है. जल्द ही ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने मारे गए अधिकारी की पहचान हेड कांस्टेबल आदिल हुसैन के रूप में की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. सीजफायर रोकने के बाद तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान में जगह-जगह आतंकी हमले कर रहा है. हाल ही में एक जेल को तोड़कर आतंकियों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. अब इस्लामाबाद में हुए इस आत्मघाती हमले के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.