आटा संकट से बेहाल हुआ पाकिस्तान

 10 Jan 2023  999

संवाददाता/in24 न्यूज़.

आजकल पाकिस्तान (Pakistan) आटे के संकट (flour crisis) का सामना करने को बुरी तरह मजबूर है। देश के कुछ हिस्सों में गेहूं की भारी कमी की खबरें सामने आई हैं। वहीं गेहूं की कमी के चलते दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोग प्रतिदिन घंटों आटे की थैलियों को खरीदने के लिए बिताते हैं, जिसकी बाजार में पहले से ही कमी है। कराची में आटा 140 रुपये किलो से 160 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो का आटा 1500 रुपए किलो और 20 किलो का आटा 2800 रुपए किलो बिक रहा है। पंजाब राज्य में मिल मालिकों ने आटे के दाम में 160 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मार्क अचकजई ने कहा है कि राज्य में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को तुरंत 400,000 बोरी गेहूं की जरूरत है, नहीं तो संकट और गहराएगा। इसी तरह खैबर पख्तूनख्वा में आटे की भारी किल्लत है, क्योंकि 20 किलो आटा का बैग 3100 रुपये में बिक रहा है। सरकार कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल रही है। उसका सीधा असर गरीब अवाम पर पड़ा है।