जासूसी करने के मामले में ब्रिटिश-ईरानी मूल के अली रजा अकबरी को मिली फांसी की सजा
14 Jan 2023
644
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
ब्रिटेन के लिए जासूसी करने के जुर्म में ईरान ने ब्रिटिश-ईरानी मूल के अली रजा अकबरी को मौत की सजा दे दी है. न्यायपालिका की न्यूज एजेंसी मिजान से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव ने कहा था कि ईरान को उनके पूर्व उप रक्षा मंत्री अकबरी को मौत की सजा नहीं देना चाहिए. ब्रिटेन ने इस सजा को राजनीति से प्रेरित बताते हुए अकबरी की जल्द रिहाई की मांग की थी. मिजान के अनुसार अली रजा अकबरी को भ्रष्टाचार और देश के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मौत की सजा दी गई. उन पर आरोप थे कि उन्होंने ब्रिटेन सरकार की खुफिया सेवा के लिए जासूसी करते हुए आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को खतरे में डाला. इसके अलावा उन्होंने जासूसी के लिए 18 लाख 05 हजार यूरो, 2 लाख 65 हजार पाउंड और 50 हजार डॉलर लिए थे. 11 जनवरी को बीबीसी पर्शियन पर प्रसारित हुई एक रिकार्डिंग में अकबरी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्होंने भयंकर प्रताड़ना के बाद उन अपराधों को स्वीकार कर लिया जो उन्होंने किए ही नहीं थे. ईरान के राष्ट्रीय मीडिया प्रसारण में 12 जनवरी को दिखाया गया था कि 2020 में ईरान के प्रमुख न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़रीजा की मौत के पीछे अबकरी की भूमिका थी. उनकी मौत 2020 में तेहरान के बाहर 2020 में हुए एक हमले के दौरान हो गई थी. जिसके लिए उस वक्त इजराइल पर आरोप लगाए गए थे.