पाकिस्तान के पास बचा सिर्फ 18 दिन का पेट्रोल
25 Jan 2023
329
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाली का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे पेट्रोल और डीजल की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है। पाकिस्तान में सिर्फ 18 दिन के लिए ही पेट्रोल बचा है। ओसीएसी (OCAC) ने देश में ईंधन की कमी से बचने के लिए साख पत्र समय पर जारी करने को सुनिश्चित करने के लिए संघीय सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। हालांकि पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कमी की अफवाहों के बीच पाकिस्तान के तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने दावा किया है देश में घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। ओजीआरए के प्रवक्ता इमरान गजनवी ने एक बयान में कहा कि देश भर में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। देश के पास अभी 18 दिन की जरूरत पूरी करने लायक पेट्रोल और 37 दिन के लिए डीजल उपलब्ध है। ऐसे में पाकिस्तान की बेचैनी समझी जा सकती है।