अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस-यूक्रेन संघर्ष को 24 घंटे में खत्म कर देता : डोनाल्ड ट्रंप
27 Jan 2023
565
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (War between Russia and Ukraine) के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि अगर वह अब भी अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर होते, तो 24 घंटे के अंदर रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को बातचीत के माध्यम से समाप्त कर देते। अमेरिका के साप्ताहिक न्यूजवीक ने ट्रंप के हवाले से कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता, लेकिन बाद में भी मैं 24 घंटे के भीतर इस भयानक और तेजी से बढ़ते युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने में सक्षम होता। ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन ने यूक्रेन को 31 एम1ए1 अब्राम्स टैंक भेजने का निर्णय लिया है, उसके परिणामस्वरूप रूस यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के माध्यम से और तेजी से हमला कर सकता है, जो तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। बता दें कि जो बाइडेन (Joe Biden) ने पिछले बुधवार को ऐलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को 31 अब्राम्स टैंक भेजेगा। वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन के युद्धक्षेत्रों में टैंकों की आपूर्ति और प्रशिक्षण में अभी कई महीने लगेंगे। बता दें कि इस युद्ध का विरोध कई अन्य देशों ने भी किया था।