पाकिस्तान में तबाह होने वाली है ऑयल इंडस्ट्री

 04 Feb 2023  299

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आर्थिक रूप से तबाह हो चुके पाकिस्तान (Pakistan) में अब ऑयल इंडस्ट्री (oil industry) तबाही के कगार पर। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (international monetary fund) से भी उसे कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है, क्योंकि आईएमएफ ने उसे राजनीतिक शर्तों में बांध दिया है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पाकिस्तान को किसी तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष बेलआउट पैकेज मिल भी जाता है, तो भी पाकिस्तान के हालात में सुधार नहीं होने वाला है, क्योंकि यह पैकेज अगर मिलता है तो कुछ समय के लिए पाकिस्तान अपनी गुजर-बसर तो कर लेगा, लेकिन इसके बाद फिर वही हालात हो जाएंगे। ऐसे में उसे भविष्य के लिए कई सुधार करने होंगे, तभी पाकिस्तान बच सकता है। इसी बीच तेल कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह से गिर रहा है और पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में ऑयल कंपनियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के अचानक मूल्यह्रास से देश को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है, क्योंकि लेटर ऑफ क्रेडिट को नई दरों के आधार पर तय किए जाने की उम्मीद थी, जबकि संबंधित उत्पाद पहले ही बेचे जा चुके थे। ऐसे अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो पाकिस्तान पतन की ओर चला जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान के पास डॉलर की भारी कमी हो गई है और रुपया बुरी तरह से धड़ाम हो गया है। तेल कंपनियों ने चेताया है कि कुछ ही दिन में ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। उधर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) ने कहा है कि ऋणदाता ऐसी शर्तें लगा रहा है, जो हमारे सोची समझी कल्पना से परे हैं। बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से भी पडोसी देशों की मदद से वंचित हो गया है।