परवेज मुशर्रफ को कराची में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

 08 Feb 2023  794

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को कराची के छावनी क्षेत्र में मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कई वर्षों से बीमार मुशर्रफ का दुबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया था। वह 79 वर्ष के थे। पाकिस्तान में उनके खिलाफ लगे आरोपों से बचने के लिए वह 2016 से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्वनिर्वासन में रह रहे थे। दुबई में उनका ‘एमाइलॉयडोसिस’ का इलाज चल रहा था। मुशर्रफ का पार्थिव शरीर दुबई से सोमवार को विशेष विमान से यहां लाया गया। मुशर्रफ की पत्नी सबा, बेटा बिलाल, बेटी और अन्य करीबी रिश्तेदार माल्टा विमानन के विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर के साथ यहां पहुंचे।  अधिकारियों ने बताया कि विशेष विमान कड़ी सुरक्षा के बीच जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल क्षेत्र में उतरा और पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को मलीर छावनी क्षेत्र ले जाया गया। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि जनरल मुशर्रफ को ‘पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ’ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हालांकि अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि मलीर छावनी में पूरे इंतजाम किए गए थे, जहां उन्हें कराची के ‘ओल्ड आर्मी ग्रेवयार्ड’ में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें कि पिछले पांच फरवरी को इलाज के दौरान दुबई में परवेज मुशर्रफ ने आखिरी सांसें ली थीं।