आर्थिक मंदी के बीच अब डिजनी के सात हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी
10 Feb 2023
482
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मेटा, गूगल, ट्विटर के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी डिजनी (disney) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। डिजनी ने करीब सात हजार कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का फैसला किया है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर (bob iger) ने इस बारे में जानकारी दी है। ” बता दें कि बॉब एगर ने पिछले साल दिसंबर में डिजनी कंपनी की कंमान संभाली है। बॉब ने कहा है कि मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता। मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है। इस प्रक्रिया के जरिए कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है। डिजनी प्लस के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को एक बिलियन डॅालर से अधिक का नुकसान हुआ। एक प्रतिशत यूजर्स भी घट गए। बता दें कि एक अक्टूबर तक डिज़नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में कार्यरत थे। अब इसमें 7,000 नौकरियों की कटौती की जा रही है। यानी डिज़नी अपने यहां से लगभग 3 प्रतिशत वर्कफोर्स की कमी कर रहा है। ख़ास बात यह है कि दुनिया भर में मंदी के बीच कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है।