ईशनिंदा के आरोपी को पुलिस स्टेशन से बाहर निकालकर भीड़ ने पाकिस्तान में की हत्या
13 Feb 2023
514
संवाददाता/in24 न्यूज़।
ईशनिंदा (Blasphemy) की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी को पुलिस स्टेशन से बाहर निकालकर कत्ल कर डाला। भीड़ के हमले से डरकर पुलिसवाले थाने से भाग गए और एक्सट्रा फोर्स के साथ लौटे और ईशनिंदा के आरोपी की लाश को जलने से बचा लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद वारिस (45) था। घटना पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले की है। घटना के बाद ननकाना के DSP और SHO को सस्पेंड कर दिया गया। मोहम्मद वारिस पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगे थे। इस हिंसक वारदात के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सैकड़ों युवक पुलिस परिसर को घेर रहे हैं जिसके बाद एक व्यक्ति ने सीढ़ी का उपयोग करके एक लंबे गेट को फांद कर उसका ताला खोल लिया और ईशनिंदा के आरोप में जेल में बंद व्यक्ति को घसीट लिया। जिसके बाद हिंसक भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि कत्ल से पहले वारिस को निर्वस्त्र किया गया था। इस घटना के बाद अबतक तनाव का माहौल है।