हिंदू मंदिर पर कनाडा में लिखे गए भारत विरोधी नारे

 15 Feb 2023  1003

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक हिंदू मंदिर (Hindu temple) का रूप बिगाड़ने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने का मामला कनाडा के मिसिसॉगा (Canada's Mississauga) में सामने आया है। घटना मंगलवार की है, जहां मिसिसॉगा के राम मंदिर में यह घटना हुई। इससे करीब दो सप्ताह पहले गौरी शंकर मंदिर पर भी ऐसा ही नारेबाजी लिखी गई थी। टोरंटो स्थिति भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा की है। साथ ही कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ बिना देरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। दूतावास ने ट्वीट कर कहा है कि हम मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कनाडा में किसी हिंदू मंदिर को भारत विरोधी नारेबाजी के लिए निशाना बनाया गया हो। इससे पहले कनाडा में ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था। भारतीय समुदाय के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था। दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा था कि इससे कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दूतावास ने एक बयान में कहा था कि हम भारतीय विरासत के प्रतीक ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना ने कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। हमने कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी तोड़फोड़ की निंदा की। कनाडा के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। ब्रैम्पटन मेयर ने ट्वीट कर कहा कि इस घृणित कार्य का हमारे शहर या देश में कोई स्थान नहीं है। ब्रैम्पटन के मेयर ने कहा कि हर कोई अपने पूजा स्थल में सुरक्षित महसूस करने का हकदार है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं।