बाइडेन के खिलाफ एफबीआई ने शुरू की गुप्त दस्तावेजों की तलाशी

 16 Feb 2023  557

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुप्त दस्तावेज मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) लगातार अलग-अलग ठिकानों पर गुप्त दस्तावेजों (secret documents) की तलाशी कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई खास सफलता मिलती दिख नहीं रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई ने इस बार डेलावेयर विश्वविद्यालय (University of Delaware) में पहुंचकर दो जगहों पर तलाशी ली है। अब तक यह पता नहीं चला है कि तलाशी में क्या मिला है!  बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित घर और वाशिंगटन के ऑफिस में अमेरिकी न्याय विभाग ने छापेमारी की थी।  बाइडेन पर उपराष्ट्रपति रहते हुए गोपनीय फाइलों को अपने निजी घर और दफ्तर में छिपाने का आरोप है। इस बारे में मीडिया ने राष्ट्रपति बाइडन से पूछा तो उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। बाइडेन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि इन फाइलों में क्या है! हालांकि, कुछ अमेरिकी मीडिया का दावा है कि पहली दस फाइलों के सेट में यूक्रेन, ईरान और ब्रिटेन से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारियां हैं। ये फाइलें उस समय की हैं जब बाइडेन अमेरिका के उप-राष्ट्रपति थे। दावा किया गया है कि इन फाइलों में 2015 में हुई बाइडन के बेटे बीयू बाइडेन की मौत की जानकारियां भी शामिल हैं। एफबीआई की तलाशी के बाद किस तरह की जानकारी सामने आती है इसपर दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं।