इमरान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

 17 Feb 2023  557

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आर्थिक संकट के साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी घमासान की हालत बनी हुई है। इसी बीच अब यहां राजनीतिक उथल-पुथल भी मच सकती है। देश के मुख्य विपक्षी नेता इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।  चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में उनके सामने अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। इमरान खान के हजारों समर्थक लाहौर के जमान पार्क स्थित घर के बाहर डटे हुए हैं। गुरुवार रात से ही इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर जुटने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की ओर से अंतरिम बेल को बढ़ाने की मांग खारिज कर दी थी। दरअसल तोशाखाना केस में सांसद पद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके बाद गुरुवार को हाई कोर्ट ने इमरान खान की अंतरिम बेल को बढ़ाने की अर्जी खारिज कर दी। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद पीटीआई (PTI) के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जुटने लगे। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी उनके घर के बाहर जमे हुए हैं। कहा जा रहा है कि इमरान खान को पुलिस अरेस्ट कर सकती है और उसे रोकने के लिए ये लोग जमे हुए हैं। पीटीआई की नेता मुशर्रत जमशेद चीमा ने भी इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि यदि इमरान खान को अरेस्ट करने की कोशिश की गई तो फिर पूरा देश ही सड़कों पर दिखाई देगा। बता दें कि इमरान खान पर कई भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं।