आज ताइवान में आया भूकंप
17 Feb 2023
496
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तुर्की और सीरिया के बाद ताइवान (Taiwan) के पूर्वी हिस्से में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 22 पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 18.7 किलोमीटर (11 मील) की गहराई में प्रशांत महासागर पर ताइवान के पूर्वी तट पर हुएलिएन काउंटी में स्थित था। भूकंप में किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक ताइवान के अन्य हिस्सों की तुलना में हुएलिएन काउंटी में भूकंप के झटके अधिक आते हैं। फरवरी 2018 में, 6.5 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप में 16 लोगों की मौत हो गई और 285 अन्य घायल हो गए थे। बता दें कि भूकंप का खतरा कुछ अन्य देशों पर पड़ने की आशंका भी सामने आने लगी है।