फिर भूकंप से दहला तुर्की-और सीरिया

 21 Feb 2023  748

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एकबार फिर सीरिया और तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्र (in the border region of Syria and Turkey) में आए नए भूकंपों (earthquakes) के कारण उत्तरी सीरिया के अल-बाब और हरीम (Al-Bab and Harim of northern Syria) शहरों में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। अल अरबिया ब्रॉडकास्टर ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) ने सोमवार को तुर्की के हटे प्रांत में तीन मिनट के अंतराल पर आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के दो भूकंप की सूचना दी। आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। हटे प्रांत के गवर्नर लुत्फू सावास ने कहा कि कई लोग मकानों के मलबे में दबे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए भूकंपों में कई लोग घायल हुए हैं। उधर, 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 41,156 हो गई है। तुर्की और सीरिया दोनों जगह कुल 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं। भूकंप से प्रभावित अधिकतर क्षेत्रों में जीवितों की तलाश के अभियान को रोक दिया गया है। हालांकि, एएफएडी के प्रमुख यूनूस सेजेर ने कहा कि तलाशी दल तबाह हुई एक दर्जन से अधिक इमारतों में अपने प्रयासों को बढ़ा रहे हैं। मलबे में अब किसी के जीवित दबे होने की संभावना नहीं है। बता दें कि इस विनाशकारी भूकंप ने पूरी दुनिया को गमगीन कर दिया है।