31 साल की सज़ा के बाद भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है हाफिज सईद
25 Feb 2023
636
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंक का पनाहगार बन चुके पाकिस्तान (Pakistan) का एक और झूठ बेनकाब हुआ है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी पाकिस्तान में आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं। दुनिया से पाकिस्तान झूठ बोलता है कि उसके देश में मोस्ट वांटेड आतंकी जेल में हैं, लेकिन अब उसकी जनता ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया है। 26/11 हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का चीफ हाफिज सईद (Hafiz Saeed) वैश्विक आतंकी घोषित है और पाकिस्तान में उसे 31 साल की सजा सुनाई गई है, लेकिन हाफिज सईद खुलेआम घूम रहा है। हाफिज सईद अपना जेहादी एजेंडा चला रहा है और हिंदुओं की मजबूरी का फायदा उठा कर धर्म परिवर्तन करने में लगा है। पाकिस्तान के रियल एंटरटेनमेंट टीवी नाम के यूट्यूब चैनल ने जब आम लोगों से बात की, तो उन्होंने बताया कि हाफिज सईद बाढ़ के दिनों में सिंध के घोटकी में था। हाफिज के एक फॉलोवर ने कहा कि घोटकी में हाफिज सईद ने सात हिंदू परिवारों को मुसलमान बनाया और उसने यहां ईद मनाई। पाकिस्तानी जनता की ओर से यह खुलासा ऐसे समय में हो रहा है, जब कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर आया है। दरअसल पहले भी खबरें आती रही हैं कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन बाढ़ को एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं। वह बर्बाद हो चुके लोगों को थोड़ी सी मदद देकर अपने जेहादी एजेंडे में जोड़ रहे हैं, लेकिन अब उसके समर्थकों ने धर्मांतरण के एक खेल को भी उजागर किया है। बाढ़ के दौरान पाकिस्तान से खबर आई थी कि हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समूह के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ा था। बता दें कि भारत के विदेश मंत्री इस जयशंकर पहले ही पाकिस्तान को मदद देने से इंकार कर चुके हैं।