एलन मस्क बने दुनिया के अमीर नंबर वन
28 Feb 2023
711
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) फिर दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर यानी अमीर नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर करीब एक साल बाद यह रुतबा हासिल किया है। टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही एलन मस्क दबाव में चल रहे थे, लेकिन ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा सूची में उनका दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है। दरअसल, मस्क को दोबारा नंबर वन की कुर्सी तक पहुंचाने में टेस्ला के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई है। टेस्ला इंक के शेयरों का मूल्य 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे एलन मस्क की संपत्तियों में भी तेजी से इजाफा हुआ। 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। सिर्फ 2023 में यानी दो महीने में ही उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है। एलन मस्क फिलहाल तीन बड़ी कंपनियों के मालिक हैं, जिसमें से टि्वटर को छोड़कर दोनों कंपनियां काफी तेजी से ग्रो कर रही हैं। इलेक्ट्रिक कार और सोलर बैटरी बनाने वाली टेस्ला सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी है। वहीं, रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) भी नासा के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग कंपनी टि्वटर को भी मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीदा था। बता दें कि तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद एलन मस्क बीच सबसे बड़े अमीर बन गए हैं।