तालिबान ने आईएसआईएस के दो कमांडर को किया ढेर
28 Feb 2023
549
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ अफगानिस्तान के सत्ताधारी तालिबान ने बड़ी कार्रवाई की है। तालिबान सरकार ने बताया है कि उसके सुरक्षा बलों ने कुछ दिनों पहले राजधानी काबुल में एक आतंकवाद रोधी छापे के दौरान इस्लामिक स्टेट के दो प्रमुख कमांडर्स को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में से एक कारी फतेह था, जिसे खुफिया प्रमुख और इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के पूर्व युद्ध मंत्री के रूप में जाना जाता था। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि आईएसकेपी इस्लामिक स्टेट का एक अफगान सहयोगी और तालिबान का एक प्रमुख विरोधी है। मुजाहिद ने कहा कि कारी फतेह कथित तौर पर आईएसकेपी के लिए मुख्य रणनीतिकार था और काबुल में रूसी, पाकिस्तानी और चीनी राजनयिक मिशनों सहित कई हमलों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार था। बता दें कि कारी फतेह रणनीति बनाता था। उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के दूतावासों पर भी हमले की साजिश रची थी। खुरासान डायरी में आने वाले दिनों में कारी फतेह को लेकर और जानकारी प्रकाशित की जाएगी। कारी तुफैल उर्फ फतेह नांगरहार में ISKP के नियंत्रण के दौरान पूर्वी क्षेत्र का कमांडर था। हालांकि, हाल के दिनों में समूह ने अपनी रणनीति बदली थी और उसे खुफिया प्रमुख बनाया गया था। बता दें कि आईएसआईएस ने अनेक आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का काम किया है।