हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बाद ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक बातें

 04 Mar 2023  678

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिसबेन (Brisbane) में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा मंदिर की दीवारों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक बातें भी लिखी हैं। ऑस्ट्रेलिया में दो महीने के भीतर इस तरह की यह चौथी घटना है। घटना का पता तब चला जब शनिवार की सुबह भक्त यहां पर प्रार्थना करने पहुंचे। मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि लोगों ने उन्हें मंदिर के दीवारों को तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद पुलिस अथॉरिटी को शिकायत की जाएगी। एक स्थानीय मीडिया द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से रह रहे रमेश कुमार ने बताया कि वह मंदिर पर हमले से हैरान हैं और वह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि वहां तोड़फोड़ की गई थी। उन्होंने कहा कि खालिस्तान सपोर्टर ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को आतंकित करने की साजिश कर रहे हैं। इससे धार्मिक गतिविधियां और मंदिर जाना प्रभावित हुआ है। एक स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीर में खालिस्तानी समर्थक हमलावरों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे, सिख दंगे का जिक्र किया है और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी मंदिर की दीवार पर कल स्प्रे कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है।